विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद से आए हुए वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे बच्चे

 


 बच्चों में  वैज्ञानिक सोच को विकसित करने हेतु भारत सरकार का एक सराहनीय कार्यक्रम है


खबर हेतु, सतपुड़ा समीक्षा समाचार पत्र , डीएस चौहान 9754350606



हरदागिरधर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट रेलवे क्रॉसिंग बमुलिया पवार मंडीदीप भोपाल में होगा राज्य स्तरीय आयोजन हरदा जिले से 4 समूह नायक नमन बंसल ,नंदिनी रघुवंशी ,राजकुमार प्रजापति , भुवनेश्वरी मेहरा एवं एस्कॉर्ट शिक्षक साक्षी चौहान एवं संजय सर  के साथ  टीम रवाना । भोपाल में बच्चे अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे । 


बच्चों के लिए वैज्ञानिक एवं बच्चे आमने-सामने कार्यक्रम का आयोजन भी होगा जिससे बच्चे अपने प्रश्नों का समाधान  वैज्ञानिकों से चर्चा  कर कर सकेंगे


 


कार्यक्रम बच्चों में उनकी वैज्ञानिक सोच को विकसित करने हेतु भारत सरकार का एक सराहनीय कार्यक्रम है


राज्य स्तरीय आयोजन में चयन - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद से आए हुए वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे नमन बंसल ,नंदिनी रघुवंशी ,राजकुमार प्रजापति ,