फिल्मी अंदाज में दिया गया था, घटना को अंजाम

 


 


आरोपी द्वारा ट्रक की नंबर प्लेट बदलकर घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था |


हरदा। विगत दिनों सोयाबीन का भरा ट्रक लापता हुआ था, इस धटना को अंजाम पूरे फिल्मी अंदाज में दिया गया था, आरोपी ने चोरी भी कर ली, मगर लालच के चक्कर मे पुलिस के सिकंजे फस गया।  ट्रक का नंबर बदलर MH 18 BG 8016 कर दिया। जबकि


ट्रक का वास्तविक क्रमांक MH 18 BG1072 है, इसी के चलते प्रकरण में धारा 420 भादवि का इजाफा किया गया।  


 थाना हरदा में अपराध क्रमांक 521/19 कायम कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस टीम की सक्रियता के चलते चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त होने के बाद लापता सोयाबीन का ट्रक का पता चल गया।