नगरपालिका करेगी कारवाई,

अवैध नल कनेक्शन पर  नगरपालिका करेगी कारवाई - यादव



  • अवैध नल  की संख्या वर्ष 2016 में , 3000 थी , जो अब 5000


सतपुड़ा समीक्षा समाचार पत्र 


हरदा। हरदा नगरपालिका ने निर्णण  लिया है कि हर वार्ड में लगे सरकारी नलो को अब वैद्य किया जायेगा पूर्व मे इस ममाले को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही , हरदा के 35 वार्ड मे हजारो की तदाद में सरकारी नल लगे है जिससे नगरपलिका को लाखो रूपये का प्रतिवर्ष होता है , वही सुधार के नाम लाखो रूपये  खर्च होते है लोगो ने सरकारी नल घरो मे लगा रखे है मोटर का खुलेआम उपयोग करते है नगरपालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र यादव को इस ममाले मे आते ही संज्ञान मे लाया गया था ।


हरदा जिले मे करीबन तीन हजार नल की गिनती अवैध रूप से 2016 मे थी जो अब बढ़कर पाचं हजार का आकलन कर चुकी है l खैर जो भी अब नगरपालिका हर वार्ड मे जाचं करेगी नगरपालिका ने अवैध नल कनेक्शन को कटने की वजह वेध करने की प्रक्रिया शुरू की वो धन्यवाद योग्य है । 


ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293018
जल ही जीवन है ,इसका दुरुपयोग  न करे।  समय पर टैक्स का भुगतान कर एक अच्छे नागरिक का परिचय दे ।



खबर हेतु 9754350606 


Surendraharda@gmail.com