लोकनिर्माण व प्रधानमंत्री सड़क योजना मेंं सुधार के नाम चल रही धांधली

लोकनिर्माण व प्रधानमंत्री सड़क योजना मेंं सुधार के नाम चल रही धांधली



  • हरदा जिले के कारनामें


 हरदा जिले मे लोकनिर्माण विभाग  ओर प्रधानमंत्री सड़क योजना से सडको के मरम्मत का काम चल रहा है जो जिलाप्रशासन के लिए शॅम की बात है जिले मे मरम्मत के नाम लाखो का खेल हो रहा है वैसे भी हरदा जिले के ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई करने मे जिला प्रशासन डरता है अधिकांश  ठेकेदार राजनीतिक है ओर सबंधित इंजीनियरिंग सिफॅ कमीशन व शाम की व्यवस्था पर काम कर रहे जिले मे मरम्मत के नाम लाखो रूपये खचॅ होने के बाद भी काम नाम मात्र दिखावा सबित हो रहा है ।



  • जिले मे प्रधानमंत्री सडक योजना के हाल ये है कि एक वर्ष बाद गढढे गिनते जाओ जगह जगह डामर ढूढते वाली कहावत सही सिद्ध होती है ठेकेदार निर्माण के दौरान मिट्टी गिट्टी का धड़ल्ले से अवैध उत्खनन करते है कभी राजस्व ग्राम से तो कही वन ग्राम से लेकिन स्थानीय राजस्व अधिकारी जाचं का बहाना बनाकर इतिश्री कर लेते है।

  • रोजाना समाचारपत्र मे खबर छापती है।

  • मगर आज तक ठोस कार्रवाई नही हुई कई शिकयते लोकायुक्त व भोपाल अभियंता तक भेजी मगर सब सौदेबाजी के चलते शून्य सबित हुई कारण है कि सबंधित अधिकारी का सरंक्षण है ओर जाचं एजेंसी भी संबोधित विभाग रहता है हरदा जिले के ठेकेदार की मनमानी को रोकने के लिए अब हरदा जिलाधिकारी महोदय को संज्ञान लेना चाहिए  क्योंकि जिले की जनता आज भी मुखिया पर विश्वास करती है जनता की आस्था को ध्यान रखते हरदा जिलाधिकारी महोदय को ठोस कार्रवाई करना चाहिए  
    ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293018


हरदा जिला छोटा है मगर अनियमितता रोकने मे जिला प्रशासन क्यो असहाय सबित हो रहा चौराह पर चर्चा का विषय है।