कृषि विभाग में खर्च की गयी राशि अनुदान में दी सहायता की जाचं तत्काल हो 

कृषि विभाग में खर्च की गयी राशि अनुदान में दी सहायता की जाचं तत्काल हो 



हरदा जिले मे कृषि विभाग मे प्रशिक्षण व कार्यक्रम के नाम की गयी राशि की जाचं की जाना चाहिए क्योंकि ये तो पक्का हो गया कि कृषि विभाग मे काफी असॅ से अवैध कमाई का काम चल रहा था कितने खाद बीज के सेम्पल लिए कितने के भेजे कृषि विभाग द्वारा जिले मे समय समय पर कार्यक्रम पर प्रशिक्षण के नाम खचॅ की गयी राशि की भी जांच की जाना चाहिए क्योंकि उपसंचालक अखणडे जो रिश्वत मे पकडाया उसको विभाग प्रमुख का विभागीय समॅथन तो जरूर होगा कृषि विभाग मे अनुदान मे दी गयी साम्रगी की जाचं होना चाहिए वैसे जिले मे कृषि विभाग की लापरवाही कहे या मिलीभगत आये दिन कृषको की शिकायत का अनदेखी आम बात थी मनानीय कृषि विभाग के आयुक्त महोदय को हरदा जिला मुख्यालय के अधिकारी द्वारा संचालित की जा रही योजनाओ के लाभ सहित जाचं की जाना चाहिए क्योंकि कृषि विभाग ने यह तो प्रामाणिक हो गया कि जिले मे अवैध कमाई मे विभाग प्रमुख की साठगांठ सभंव है कृषि विभाग के ममाले मे लोकायुक्त को भी जाचं के लिए प्रयास करना चाहिए हरदा जिला छोटा है मगर भष्टाचार मे अब्बल है देखना है कि जिले के मनानीय जिलाधीश अब कृषि विभाग मे चल रही धांधली ओर रिश्वतखोरी पर क्या निणॅय लेते है एक तो पकड़ा गया मगर सरंक्षण देना वाले तो अभी पदस्थ है जिनके हौसले बुलंद है 
हरदा की जनता को जिलाधिकारी महोदय पर विश्वास है कि कृषि विभाग के खिलाफ अब क्या निणॅय लेगे 
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293018
मनानीय प्रमुख सचिव महोदय भोपाल 
मनानीय आयुक्त महोदय भोपाल