कृषि विभाग की लापरवाही से पुराना यूरिया बिक रहा था

कृषि विभाग की लापरवाही से पुराना यूरिया बिक रहा था


कृषि विभाग मात्र पेपरबाजी मे वाहवाही करने मे अब्बल 
सतपुड़ा समीक्षा समाचार पत्र


हरदाहरदा जिला मुख्यालय पर पुरानी गल्ला मंडी से पुराना घाटिया यूरिया पकडा जो कृषि विभाग की मिलीभगत व लापरवाही का प्रमाण है जिलाध्यक्ष महोदय लगातार आदेश देते रहे कि व्यापरियो के गोदाम की जाचं करे लेकिन कितने गरीब भोलेपन कृषको को यह खाद बेच दिया गया शिकायत के बाद कृषि विभाग पहुंचा कितनी शर्म की बात है मतलब है कि जो व्यापारी घाटिया दवा बेच रहे है उन पर भी कृषि विभाग का नियंत्रण नही है सेटिंग शब्द के चलते व्यापरियो बखूबी नकली दवा पुराना यूरिया बेच रहे है जिले के व्यापारी के हौसले इतने बुलंद है कि वे वैखौफ कच्चे बिल पर दवा बीज यूरिया बेच रहे है लेकिन ऐसी कार्रवाई को रोकने को जिला मुख्यालय के अधिकारी शून्य सबित हो रहे तो ग्रामीण क्षेत्र के क्या हाल हो रहा होगा जबकि पुराने यूरिया बेचने वाले पर तत्काल धारा 420 मे ममाला कायम कर गिरफ़्तार की कार्रवाई की जाना चाहिए लेकिन कृषि विभाग जाचं का बहाना बनाकर ऐसे व्यापरियो को सरंक्षण दे रहा जिले मे किसानो के सगंठन को भी ऐसे व्यापारी पर कार्रवाई के लिए आगे आना चाहिए 
मनानीय जिलाधीश महोदय को कृषि विभाग की लापरवाही से पुराना यूरिया कैसे बिक रहा था क्या स्टाक की जानकारी थी क्या बाहर से बुलाकर बेचा जा रहा था आदि ममाले की जांच स्थानीय राजस्व विभाग से करनी चाहिए तथा प्रथम द्रष्टया पुराने यूरिया बेचने वाले पर आपराधिक दर्ज करना चाहिए ताकि जिले मे इसकी पुनरावृति न हो । 
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293018
हरदा मे लगातार कृषि विभाग की लापरवाही से कृषक परेशान है शिकायत को अनदेखा आम बात है प्रभारी मंत्री भी चुप है