कल जश्न कामयाबी

 


  जश्न कामयाबी का रविवार को प्रताप सिनेप्लेक्स में


सतपुड़ा समीक्षा समाचार पत्र 9826293018,9754350606




हरदा। Mi Lifestyle का Junoon जश्न कामयाबी का 15 दिसम्बर को प्रताप सिनेप्लेक्स में किया जा रहा है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से प्रमाणित एवम कौशल विकास विभाग के साथ भी जुड़ कर स्वरोजरगार उपलब्ध कराने वाली टीम फोर्स नामक संस्था जिले में कार्यरत है। यह लोगो को उनकी कौशल को निखार कर पैसा कमाने का गुण सीखा रही और स्वरोजरगार  भी दे रही है। 15 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से Mi Lifestyle का वर्ष भर में किये गए कार्यो का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे अभी स्टार, टीसी,ztc अन्य अभी रेंक अचिवरो को सम्मानित किया जावेगा जिसमे मुम्बई से टीम फोर्स के वरिष्ठ आएंगे। यह आयोजन हरदा के प्रताप सिनेप्लेक्स में आयोजित होगा। जिसमें हरदा शहर के अलावा आस पास के सभी क्षेत्र के लोग भी शामिल होंगे।



टीम फोर्स के द्वारा युवाओ के लिये इसमें ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किये जाते है।


भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के प्रमाणित आयुर्वेदिक उत्पादों के प्रचार प्रसार करने के तथा कौशल विकास विभाग के जरिये स्वरोजरगार का प्रमाण पत्र भी मिलने , टीम फोर्स कौशल विकास के साथ भी जुड़ कर कार्य कर रही है लोगो को उनकी कौशल को निखार कर पैसा कमाने का गुण सीखा रही और स्वरोजगार भी दे रही है। लोग आयुर्वेद को भूलते जा रहे है और अंग्रेजी उत्पादों की और ज्यादा आकृषित हो रहे है। जिससे उनके स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आयुर्वेदिक उत्पाद प्राचीन काल से उपचार का साधन रहा है। जिसका असर वर्षो तक रहता है। टीम फोर्स के ये युवा लोगो को आयुर्वेदिक से अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रखे जागरूक करने के कार्य में लगे हुए है । जिनसे उन्हें अच्छी आय मिल रही है । यह युवा भारत सरकार के विभाग आयुष मंत्रालय के द्वारा प्रमाणित आयुर्वेदिक दवाओं के प्रचार प्रसार करने के माय लाइफ स्टाइल के प्रोजेक्ट पर कार्य करेगे। जिसमे होम केयर पर्सनल केयर और जैविक कृषि के उत्पाद की जानकारी के साथ पैसा कमाने के अवसर मिलते है। हरदा शहर के साथ आस पास के गांव में कार्य कर यह टीम गांव में लोगो को आयुर्वेदिक दवाओं के उपयोग और आयुर्वेदिक के गुण लाभो के बारे में जागरूक कर जानकारी देने का भी  कार्य करती है लोगो के स्वास्थ और वेलनेश  के प्रति आयुर्वेदिक उपचार का कार्य कर रही है, 15 दिसंबर को ऐसे ही लोगो का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसे Mi Lifestyle का Junoon जश्न कामयाबी का नाम दिया गया है।