छात्रावास व अस्पताल में लापरवाही
क्या गरीबो के नाम खुला मजाक हरदा जिले में चल रहा ।
जांच स्थान पर मीडिया को साथ लेकर चले, दूध का दूध, पानी का पानी हो जायेगा ?
हरदा। जिले मे वैसे मिलावटी तेल दूथ पर दिखावे की कार्रवाई होती है रोजाना खुलेआम केमिकल से पक्के फल पूरे जिले मे बिक रहे है कोल्ड स्टोर मे केमिकल का उपयोग हो रहा है जिले मे कई छात्रावासो का संचालन हो रहा है मगर उनको कैसा भोजन दिया जा रहा है क्या कभी अचानक कोई अधिकारी ने वहा जाकर भोजन को देखना उचित समझा क्या जिले के सरकारी अस्पताल व आंगनबाड़ी मे बांटने वाले भोजन का स्वाद चखा नही सरकारी योजना मे डंके की चोट पर बजट आता है ओर सबंधित अधिकारी या खाद्य औषधि विभाग ने इन खानो का सेम्पल क्यो नही लिया क्या सप्लाई होने वाला तेल व अन्य सामग्री की जाचं सप्लाई के समय की नही जिले मे चैकिंग व समय समय पर होती है जबकि रोजाना सैकडो क्विंटल मावा पनीर आ रहा है सिफॅ त्यौहार के दौरान नौटंकी होती है कम से कम सरकारी बजट से सरकारी छात्रावास के सामान की गुणवत्ता पर तो समय समय पर जाचं होना चाहिए हरदा मुख्यालय पर संचालित हो रहे छात्रावासो का आकस्मिक निरीक्षण होना चाहिए ताकि पता चल सके कि बजट का सही उपयोग हो रहा है जिले मे सिफॅ वाहवाही की खबरे ही जारी होती ।
माननीय जिलाधीश महोदय इस ममाले मे संज्ञान ले ओर कारवाई भी करे जिले मे लोग परेशान है ।
।ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा मध्य प्रदेश 9826293018