₹100000 के पुरस्कार , से एक कदम दूर, -

श्री गुरुनानक देव प्रांतीय ओलंपिक प्रतियोगिता


राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में ₹100000 का नगद पुरस्कार


खबर हेतु, सतपुड़ा समीक्षा समाचार पत्र- डीएस चौहान 9826293018, 9754350606


  हरदा । श्री गुरुनानक देव की 550 जयंती प्रकाश पर्व ओलंपिक  खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिले की खेल प्रतिभाओं ने विभन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, श्री गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 


*कबड्डी कोच अंकित जोशी ने बताया* कि  संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होशंगाबाद  के एनएमबी कॉलेज मैं संपन्न हुआ ! 
 जिसमें हरदा होशंगाबाद रायसेन और बेतूल जिलों के बालक एवं बालिका वर्ग  टीमों ने हिस्सा लिया l  बालक वर्ग में हरदा और होशंगाबाद  फाइनल हुआ जोकि काफी रोमांचक रहा और 5-5 रेट में मैच का निर्णय हुआ एवं 


महिला वर्ग में हरदा ने होशंगाबाद को एक तरफा मात दी


महिला वर्ग हरदा ने होशंगाबाद को एक तरफा मात देते हुए प्रतियोगिता के समापन के साथ ही  चयनकर्ताओं द्वारा  राज्यस्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता हेतु,  12-12 बालक एवं  बालिका को चयनित किया गया। 
 ओलंपिक की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जीतने वाले को ₹100000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा ।


जिले की प्रतिभाओं के चयन पर विधायक  कुंवर संजय शाह,  देवेंद्र जी भारद्वाज,  जगदीश शर्मा,   दिनेश प्रसाद तिवारी, अखिलेश अवस्थी,  अरुण वर्मा, मंगल यादव,  रामनिवास जाट,   पूनम  गीला,  पंकज  तिवारी,  विनीत  गीते, श्री कैलाश  डूडी, श्री सुनील  दुबे ,  किशोर डूडी,  राजकुमार चंदेल प्रो कबड्डी खिलाड़ी विजय सावनेर, सुरेन्द्र सिंह चौहान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने कबड्डी कोचे अंकित जोशी, एवं टीम को बधाई दी।


खबर हेतु- surendraharda@gmail.com 9754350606