वन परिक्षेत्र में हजारो एकड़ भूमि पर सम्पन्न लोगो का कब्जा
वनभूमि पर क्यो नही होता पौधारोपण ?
हरदा। हरदा जिले मे हजारो एकत्र भूमि पर सम्पन्नो का कब्जा है मगर वन परिक्षेत्र के लोग उनके कब्जा हटाने के लिए क्यो प्रयास नही करते जिले मे वृक्षारोपण के लिए हंडिया रेन्ज मे हजारो एकत्र जमीन विभिन्न बीटो मे है मगर दिखावे के लिए छोटे लोगो के अतिक्रमण हटाकर वाहवाही करवा लेते कई सम्पन्न किसान इसके बदले हर वषॅ एक निश्चित राशि देते है ओर राजनीति की आड मे प्रतिवर्ष लाखों रूपये कमा रहे है
हरदा जिले के विभिन्न बीटो मे हजारो एकत्र पर खेती हो रही है मनानीय जिलाधीश महोदय को वन विभाग की जमीन को मुक्त कराकर वृक्षारोपण करवाने के प्रयास करना चाहिए ताकि लाखो की तदाद मे पौधे लगाए जा सके ।
उनके रखरखाव मे सैकडो मजदूरो को काम मिलेगा क्योंकि वन विभाग मे गिनेचुने आदिवासी को हटाकर दिखावे की कार्रवाई होती है जबकि हंडिया रेन्ज मे मिट्टी अच्छी है अब जिला प्रशासन वन विभाग की भूमि को हटाने के लिए क्या कार्रवाई करता है जिले मे वन विभाग के पास रिकॉर्ड है ।
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा
जनहित मे जनता की आवाज पर जिला प्रशासन अब क्या निर्णय लेगा !