कुत्तों के झुंड ओर हिरण का मुकबला में - मानवता का परिचय

कुत्तों के झुण्ड से हिरण को बचा कर, दिया मानवता का परिचय


हरदा। हरियाली किसान बाजार इंदौर रोड पर पेट्रोल पम्प स्टाफ ने आज एक हिरण के बच्चे को कुत्ते के झुण्ड से जान बचाई, हिरण को कुत्तों ने हमला कर के घायल कर दिया था, यदि मोके पर पम्प के कर्मचारी अजय पंवार, विनोद मेहरा ,विजय राव ,एवं पहलवान सिंग सोलंकी कुत्तों से हिरण बच्चेें को नही बचते तो हिरण का शिकार कुत्ते कर डालते। तुरंत हिरण का ईलाज करने के साथ ही हिरण को सुरक्षित बचा कर मानवता की मिशन देने वाले कर्मचारियों ने तुरंत 100 डायल ओर वनविभाग के अधिकारी को  हिरण के बच्चे को सुपुर्द किया ,  ।


वन्यजीव की मद्दत कर मानवता का परिचय देने वाले ऐसे लोग , बधाई के पत्र है। 
अजय पंवार, विनोद मेहरा, विजय राव, एवं पहलवान सिंग सोलंकी आदि लोग उपस्थित थे जिनकी सूझबूझ से जान बचाई जा सकी