जलाऊ लकडी बगैर कलेक्टर की परमिशन से काटना अब अपराध

जलाऊ लकडी बगैर कलेक्टर की परमिशन से काटना अब अपराध


हरदा।परिवहन करने वाला वाहन होगा राजसात 
प्रदेश मे अब जलाऊ लकडी माफिया पर सरकार ने शिकंजा कस लिया बबलू सहित हर प्रकार की खेत खलिहान से बेचने के लिए लकडी कटाई की परमिशन अनिवार्य रूप  से जिलाधीश से लेना पडेगी पूरे प्रदेश मे अवैध रूप से कट रही राजस्व ग्राम की परमिशन स्थानीय सचिव दे देते थे मगर सरकार ने अब जलाऊ लकडी पर शिकंजा कसने का निर्णय ले लिया है अब सागौन की तजॅ पर समस्त जलाऊ लकडी की परमिशन भी जिलाधीश द्वारा जाचं करने के बाद दी जाएगी  हरदा जिले मे भी वन ग्राम से कट कर आ रही लकडी को राजस्व ग्राम के प्रमाणपत्र पर खुलेआम परिवहन करते थे हरदा से सैकडो ट्रक लकडी परिवहन होती थी अवैध रूप से जलाऊ लकडी वाले वाहन पकडाने पर राजसात किये जाएंगे अवैध जलाऊ लकडी पर अब वन विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग पैनी नजर रखेगा ओर कारवाई करने का अधिकार रहेगा जिले सहित पूरे प्रदेश मे रोजाना अवैध परिवहन पर कार्रवाई हो रही है हरदा होशंगाबाद मे अभी भी रात मे टेक्टरो से लकडी का परिवहन नियम विरुद्ध हो रहा है अब वन विभाग व राजस्व विभाग  आरामशीनो व अन्य जगह एकत्रित लकडी की परमिशन देखेगा ओर अगर आरामशीनो व प्लाट मालिक ने बगैर परमिशन के अवैध जलाऊ लकडी रखी तो उन पर भी अपराध कायम कर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी 
सरकार ने चाहे देर से फैसला लिया हो मगर वृक्षो की अवैध विनाश लीला पर अब रोक लगेगी प्रदेश मे कई जिले ऐसे है जहा आम की लकडी का नामोनिशान मिटा दिया गया जलाऊ लकडी परिवहन पर लगाये प्रतिबंध से लकडी माफिया मे हडकंप मच गया


अब रात मे आ रही बैखौफ लकडी के वाहनो पर स्थानीय प्रशासन का रवैये अभी भी राजनीति दलालो के कारण कारवाई नही हो रही है जिलाधिकारी महोदय को इस ममाले मे संज्ञान लेना चाहिए ताकि पर्यावरण की विनाश लीला पर अंकुश लग सके 
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293018 
वृक्ष ही जीवन है अवैध कटाई की सूचना देकर मनावता का परिचय दे