हरदा शंकर मंदिर मामला
मंदिर किसका ?
भूमि नजूल रिकॉर्ड में न्यास पंजीयन 73155 खसरा नबंर59 रकवा 56 डिसमिल वाडॅ नबंर में शंकर मंदिर के नाम दर्ज है नजूल विभाग मे इसका ट्रस्टी जिलाधीश हरदा है
हरदा। शंकर मंदिर की भूमि नजूल रिकॉर्ड मे न्यास पंजीयन 73155 खसरा नबंर59 रकवा 56 डिसमिल वाडॅ नबंर में शंकर मंदिर के नाम दर्ज है नजूल विभाग मे इसका ट्रस्टी जिलाधीश हरदा है अभी जीनशीणॅ भवन होने के कारण हरदा एस ङी एम ने 133 के अन्तर्गत टूटने वाला हिस्सा गिरा दिया लेकिन हरदा का तब्बूत पटेल जो मुस्लिम समाज का है इस प्लाट को खरीदना का दावा कर रहा है जबकि सरला मीणा विगत साठ वषोॅ से इसका रखरखाव वहा रहकर कर रही है पूर्व में भी लिखित शिकायत हुई की राजिस्टी की जाचं की जाय मगर स्थानीय प्रशासन ने आज तक जाचं नही की इस परिसर के आजूबाजू नगरपालिका अपनी जमीन बताकर मुस्लिम समाज के अस्थायी अतिक्रमण करवा रही है अभी फिर चर्चा चल रही है रजिस्ट्री करने वाला राजनीति दलालो के माध्यम से सेटिंग कर स्थानीय प्रशासन से वहा का मलवा हटाकर विधवा सरला को वहा से बेदखल करने के लिए योजना बना चुका है हरदा नगरपालिका की भूमिका भी संदेह मे है क्योकि जीणॅ शीणॅ भवन का ऊपरी हिस्सा का नियम है कोई जनहानि न हो मगर एसडीएम टीम के निदेश पर गयी नगरपालिका ने सबसे पहले दूर स्थित शौचालय तोडा जबकि शौचालय नगरपालिका मद से बना था हरदा जिलाधीश महोदय ने पूर्व मे शंति समिति की बैठक में भी हरदा एस डी एम को निदेशित किया था रजिस्ट्री की जाचं करे नियम विरुद्ध बने मकान तत्काल हटाये मगर एक माह हो गया अभी तक उस रजिस्ट्री की जाचं नही हुई मनानीय जिलाधीश महोदय इस ममाले की शीघ्र जाचं करवाने की कृपा करे शंकर मंदिर व बनी धर्मशाला पुरातत्व धरोहर है,मनानीय प्रमुख सचिव महोदय , मनानीय धमिॅक पुरातत्व विभाग भोपाल
जनहित को ध्यान रखते धार्मिक मंदिर जिसका न्यासी हरदा कलेक्टर नजूल विभाग मे दर्ज है
तो कैसी बनी रजिस्ट्री,। चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या है मामला-
- हरदा का तब्बूत पटेल जो मुस्लिम समाज का है इस प्लाट को खरीदना का दावा कर रहा है जबकि सरला मीणा विगत साठ वषोॅ से इसका रखरखाव कर रही है
- रजिस्ट्री करने वाला राजनीति दलालो के माध्यम से सेटिंग कर स्थानीय प्रशासन से वहा का मलवा हटाकर विधवा सरला को वहा से बेदखल करने के लिए योजना बना चुका है।
- भूमि नजूल रिकॉर्ड मे न्यास पंजीयन 73155 खसरा नबंर59 रकवा 56 डिसमिल वाडॅ नबंर में शंकर मंदिर के नाम दर्ज है नजूल विभाग मे इसका ट्रस्टी जिलाधीश हरदा है
*ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा*